चुनाव आते प्याज की कीमत सातवे असमान पर पहुंच गए, केंद्र सरकार ने प्याज जमाखोरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, देश में आलू और प्याज की कोई कमी नही है, केंद्र सरकार ने थोक और खुदरा व्यवसायियो के लिए अलग-अलग स्टाॅक निर्धारित किए है, इससे ज्यादा जिसेक पास स्टाॅक पाए जाएंगे, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। बाहर से प्याज मंगाए जा रहे है, देश के व्यपारी चुनाव के समय जानबुझ कर आलू और प्याजो की कीमत हाई कर देते है।