पूर्व सीएम मांझी ने महागबंधन से सारे रिश्ते तोड़ा

0
543

बहुतं जल्द जाएंगे एनडीए
चुनाव से पहले महागबंधन में संग्राम शुरु हो गया है, महागबंधन में ज्यादातर नेता आरजेडी से खफा है, यह दावा हम के राष्टीय अध्यक्ष सह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का है, उन्होंने ने गुरुवार को आयोजित कोर कमेटी की बैठक में महागठबंधन से सारे रिरते खत्म करने का एलान कर दिया है, बैठक खत्म होने के बाद मांझी ने पत्रकारो को बताया कि महागबंधन में शामिल अधिकांश दल राजद सुप्रीमो लालू यादव की चाहत के खिलाफ है, उनकी चाहत है कि तेजस्वी बिहार के सीएम उम्मीदवार हो, जबकि राजनीति में तेजस्वी अभी बच्चा है, मांझी ने कहा अभी तो सिर्फ महागठबंधन से हम ने नाता तोड़ा है, और आने वाले समय में सीटो के बंटवारे के सवाल कई और दल आरजेडी गठबंधन से नाता तोड़ लेगा। एक सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा, वे एनडीए में शमिल हो सकते है, इस मसले पर उनकी बात सीएम से चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here