बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला
जेडीयू ने अपने हिस्से की सात सीटे बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के दल हम को दी है, रविवार को पटना में हम संसदीय बोर्ड की बैठक अध्यक्षा जीतनराम मांझी के अध्यक्षता में हुई्र, बैठक में सातो उम्मीदवार तय कर लिए गए है, लेकिन बोर्ड ने कोई अंतिम फैसला लेने के लिए मांझी को अधिकृत किया है, सूत्रोे की माने तो मांझी इमामगंज से चुनाव लड़ेंगे। दो अन्य सीटे उनके परिवार के सदस्योे के लिए छोड़ा गया है, चार सीटे पर मांझी जी तय करेंगे कि कौन होगा उम्मीदवार