बोले हो चुका है सब कुछ फाइनल
बिहार के पूर्व मुख्यमत्री जीतनराम मांझी ने 30 अगस्त को होनेेे वाली बैठक को खत्म कर दिया है, दो सितंबर को दल के सभी बड़े नेताओ को पटना में बुलाया है, पूर्व सीएम मांझी ने पटना में शनिवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, एनडीए से उनकी बात फाइनल हो चुकी है, दो सितंबर को सब कुछ पता चल जाएगा। मांझी ने कहा इस मसले पर विचार कके लिए 30 को बैठक बुलायी थी, उसे स्थगित कर दिया है, एनडीए में नेता तय है, लेकिन महागठबंधन का नेेता कौन होगा, पहले यह तो तय हो जाएगा। महागठबंधन में अभी तो बामदल ने 53 सीटे मांगी है तो आरजेडी के एक बड़े नेता का पसीना छूटने लगेे है, गठबंधन में शमिल अभी अन्य दलो के नेताओ का सीटो को लेकर दावा ठोकना बाकी है।