बोले लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने सीतामढ़ी में शनिवार को कहा, बिहार केे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का नैया फिर मंझधार में फंस गए है, वे काफी अंतरो से चुनाव हार रहे है, तीसरे चरण के चुनाव में एलजेपी 42 उम्मीदवार मैदान में उतारे है, उसमें अधिकांश चुनाव जित रहे है, बिहार मेें नीतीश कुमार का पत्ता हो गए है, और बिजेपी सरकार बनाने जा रही है, एलजेपी सरकार बनाने मेें बीजेपी कोे सहयोग करेगी। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, बिहार में किसकी सरकार, यह 10 नवंबर को पता चल जाएगा। सीट लाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 50 से कम सीट नही लाएंगे। सरकार बनाने में उनकी अह्म भूमिका होगी।