बोले झूठ न बोले बिजेपी सांसद
पूर्व सांसद पप्पु यादव ने पटना में शनिवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, बिजेपी के सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी झूठ बोलने में उस्ताद हो गए है, उन्होंने सांसद निधि से छपरा में 100 एम्बुलेंस देनी बात की है, जो बिल्कुल झूठ है, वहा 75 एम्बुलेंस है जिसमें 50 चल रहा है, उन्होंने एक बात और कही, चालक के अभाव में एम्बुलेंस नही चल रहा है, सांसद को मै 40 चालक देने का आॅफर दे रहा हूं। जब चाहे फोल कर चालक मांग लें। एक सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा वहा के सीएस निकम्मे है, उनके खिलाफ सरकार को लिखा जा रहा है।