पूर्व मंत्री रधुवंश बाबू हालत बिगड़ी, पहुुंचे दिल्ली एम्स

0
636

आईसीयू के वेंडीलेटर पर रखे गए
पटना एम्स में इलाजरत पूर्व केंद्रीय मंत्री रधुवंश प्रसाद सिंह कीी हालत शनिवार अचानक बिगड़ गई, वहा के डाॅक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भेज दिया है, वहा पूर्व मंत्री कोे आईसीयू के वेंटिलेटर रखा गया है, पटना एम्स की डाॅक्टरो की माने तो उनके शरीर मेें रक्तो का संचार नही हो रहा है, और नमक की भी कमी है, विदित हो कि उन्हें एक माह पूर्व कोेरोना हो गया, और वेे उसी समय से पटना के एम्स में भर्ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here