देर शाम तक हो जाएगा फैसला: माधव
पुराने साथी को छोड़ पूर्व सीएम मांझी तो पहले निकल गए महागठबंधन से। लेकिन अब जैसा संकेत आए है, उससे लगताा है कि उनके पुराने साथी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा भी महागठबंधन छोड़ रहे है, क्योंकि उन्होंने पटना में गुरुवार को महागठबंधन से अलग होने के पार्टी अध्यक्षो की बैठक बुलाई है, इसबीच आरएलएसपी के प्रधान सचिव आनंद माधव ने बताया कि देर रात बैठक होना है, बैठक में चुनाव और गठबंधन पर चर्चा होना है, एक सवाल पर उन्होंने कहा, गठबंधन आईसीयू में पहुंच चुका है, और गठबंधन की हालत नाजूक है, आज की बैठक में फैसला ले लिए जाएंगे कि किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ना है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, जिस गठबंधन एक बदले कई बड़े नेता हो और सभी सुपर पावर तो कैसे चलेगा गठबंधन।