विजलेंस ने की बड़ी कार्रवाई
विजलेंस अधिकारियों ने मंगलवार को दिन के 12 बजे पूर्णिया कृषि कार्यालय में छापेमारी कर जिला कृषि अधिकारी शंकर झा को धूस लेते धर दबोचा। वही खड़े आत्मा के निदेशक ने इस कार्रवाई की पुष्ठि करते हुए कहा, छापेमार दल के अधिकारियों डीएओ को कार्यालय से धसीटते हुए ले गए, उनके साथ मारपीट भी की गयी है, धूस के सवाल पर आत्मा के निदेशक का कहना है किक उन्हें प्लान कर फंसाया गया है। लेकिन वहा खड़े कुछ लोगो का कहना है डीएओ एक बड़े धुसखोर है।