पुलिस ने बाईपास के पास पकडी शराब की बडी खेप

0
315
sharab

गैराज में उतारी जा रही थी शराब

INAD1

बाइपास थाने के पुलिस अधिकारियों ने ट्रक में रखे चावल के बोरे के नीचे से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। थाना क्षेत्र के रानीपुर चकिया गांव में रविवार की अहले सुबह एक फाइनेंस कंपनी के गैराज में शराब उतारकर रखी जा रही थी। उसी वक्त बाइपास थाने की पुलिस और मद्य निषेध इकाई को खबर मिली। थानेदार संजीत कुमार सिन्हा व मद्य निषेध इकाई के पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान मौके से उमाशंकर सिंह नामक एक व्यक्ति को पकड़ा गया। 263 कार्टन में पांच हजार लीटर से अधिक शराब पुलिस ने जब्त की। शराब तस्कर के पास से दो मोबाइल भी मिले हैं। बरामद शराब प्रथम दृष्टया नकली प्रतीत हो रही है। पुलिस उसकी जांच करने में जुटी है। इस मामले में शशि कुमार, बमबम और गुड्डु यादव समेत अन्य की तलाश भी पुलिस कर रही है। शराब धंधेबाजों की तलाश में छापेमारी दीघा थाना की पुलिस ने रविवार को एग्जीविशन रोड स्थित कई मोहल्लों में की। दरअसल, शनिवार को जेपी सेतु के पास से प्रेस लिखे क्रेटा कार से 326 बोतल विदेशी शराब बरामद की थी। इसके साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पांचों से पूछताछ की थी कि शराब कहां डिलिवरी करने जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जो आरोपित फरार है, वह एक बड़ा शराब तस्कर है। दीघा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही फरार धंधेबाज पकड़ा जाएगा। बरामद शराब पर बैच नंबर तक नहीं जिस शराब को पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया है उस पर बैच नंबर तक नहीं लिखा है। यह भी नहीं लिखा है कि शराब को किस राज्य में बेचा जाता है और उसे बनाया कहां गया है। लिहाजा प्रथम दृष्टया बरामद शराब नकली प्रतीत हो रही है। पुलिस मालवाहक वाहनों पर नजर रख रही है। गोडाउन और आसपास के इलाके में देर रात से लेकर अहले सुबह तक सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है ताकि शराब माफियाओं पर नजर रखी जा सके। ज्यादातर इसी समय शराब माफिया सक्रिय रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here