मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार में एक घर में चोरी हुई, लेकिन एक महीने के बाद भी थाने के पुलिस अधिकारियों ने चोरो को ढूढ नही सकी, वहा के जमादार ने तो कांड संख्या 134/21 धारा 380 के तहत केस तो दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक घटना स्थल पर नही नही पहुंचे है, हालांकि पूछने पर केस के आईओ ने कहा, मोबाईल के जो नम्बर दिए गए है, उसे एसपी के तकनीकि सेल में पडताल के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट की इंतजार हो रही है, यहा यह कहना लाजमि होगा कि माना कि मोबाईल के नम्बर जांच के लिए भेज दिए गए है, फिर भी पुलिस अधिकारियों को अपने स्तर से चोरो की तलाश करनी चाहिए, आवेदक कई वार अज्ञात कॉल की सूचना वहा के पुलिस अधिकारियों को दी है, लेकिन कुछ नही किया गया ।