बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के कदावर नेता अमित शाह ने दिल्ली में स्पष्ट संकेत देते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर पुरे देश में है, पुरी दुनिया में मोदी की डंका बज रही है, और बिहार के चुनाव में भी मोदी लहर का फायदा होगा। पीएम ने बिहार के विकास के लिए कई काम किए है, जो धरातल पर दिख रहा है, इसवार के चुनाव मे एनडीए दो तिहाई से ज्यादा सीटेे लाएगी। और नीतीश कुमार भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के इस बयान से जेडीयू के अंदर भूचाल आ गए है, जेडीयू के कई बड़े नेता अमित शाह के इस बयान के बिरुद्ध खुलकर सामने तो नही आए है, लेकिन दबी जुबान यह कह रहे कि बिहार में चुनाव तो नीतीश कुमार के विकास के नाम पर लड़ा जा रहा है।