मुजफ्फरपुर के अहियापुर स्थित गोस्वामी सदन में रविवार को अखिल भारतीय युवा यादव महासभा ने दिवंगत् नेता गरीब नाथ राय की प्रथम पुण्यतिथि मनाई, और उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष रजनी कांत उर्फ रजनीश यादव(अधिवक्ता), ने कहा कि दिवंगत् नेता गरीब नाथ राय मृदुभाषी, लोगों के हितैषी थे, और उनका यह गुण लोगो के जेहन में हमेशा याद रहेगा। उन्होंने अपने जीवन के कार्यकाल में प्रशासनिक पैरवी करके हितैषी स्वभाव के बने हुए थें। श्री राय ने देश के प्रथम जमीनी अजादी दिलाने वाले सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पर याद करते हुए तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस सभा में तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में प्रमुख राजनारायण राष्ट्रीय संयोजक जनहित अभियान, रमा शंकर राय(अधिवक्ता) मुख्य प्रवक्ता, जवाहर लाल राय जिला अध्यक्ष, अमरेन्द्र कुमार जिलाध्यक्ष छात्र राजद, बी के रंजन जिला अध्यक्ष जनक्रांति मोर्चा, मुसाफिर राय शिक्षक मुखर्जी सेमनरी, जय शंकर प्रसाद शिक्षक उच्च विद्यालय तरियानी शिवहर, आलोक कुमार, हरिश्चन्द्र यादव, प्रमोद कुमार यादव, सी पी यादव बेमिसाल, कमलेश कुमार यादव, सौरव कुमार उर्फ हीरा यादव जनहित अभियान पदाधिकारी, अविनाश यादव पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष बी आर ए बी यू मुजफ्फरपुर आदि शामिल थे।