पीएम ने राजमाता के स्मृति दी भेंट
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में सोमवार को ग्लालियर के राजमाता विजयराजे सिंधिया के जन्मशदाब्दी के मौके पर उनके नाम का 100 रुपए का एक विशेष स्मारक सिक्के का लोकार्पण करते हुए कहा, उन्होंने देश के लिए जो काम किया उसे कभी भूला नही जा सकता। लेकिन देश में कई शासक आए और चले भी गए, लेकिन उनकेे कार्यो को कोई याद नही किया है।