पीएम ने दी श्रमिको को रोजगार का तोहफा

0
757
modinew

25 हजार प्रवासियो को मिलेगा काम
केंद्र सरकार ने वैसे प्रवासियो के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजनाएं लांच की है, जो अन्य राज्यो से घर लौट आ आए है, और अपने राज्यो में काम करना चाहते है, देेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को दिल्ली से गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ रिमोट से बिहार के खगड़िया से किए, पीएम ने वीडियो काॅन्फेसिंग के माध्यम से वहा के कई लोगो से बाात की। और बात करने के बाद पीएम ने कहा, केंद्र्र सरकार ने गरीबो को रोजगार देने के लिए 50 हजार करोड़ खर्च करेगी। दिए गए पैसे लोक निर्माण कार्यो पर खर्च किए जाएंगे। रोजगार अभियान जो शुरु किए गए है, उसमें 25 कार्य सृजित किए गए है, सीमा, सड़क, पेटालियम और कृषि के क्षेत्र में ज्यादा काम सृजित किए गए है, लांच किए गए नई योजनाओ में देश के 12 मंत्रालय और विभाग संबद्व किए गए है, पीएम ने कहा, फिलहाल गरीब कल्याण रोजगार योजना देश के 6 राज्यो यथा यूपी, पश्चिम बंगाल, मध्यप्र्रदेश, बिहार, उडीसा, और झारखंड में लागू किए गए है, इस याोजना में 25 हजार से ज्यादा मजदूरो को रोजगार दिया जाना है, पीएम ने कहा कल्याण याोजना 6 राज्यो के 116 जिलो में चलाया जाना है। फिलहाल श्रमिको के लिए 125 दिनो का रोजगार सृजन किए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here