अस्पताल के सुरक्षा गार्ड धराए
हद हो गयी, गुरुवार को पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल के क्वाॅरेंटाई्रन सेंटर में एक नाबालिक लड़की रिश्तेदार को देखने आयी, लेकिन उसके साथ कुछ और हो गया, लड़की के चिल्लाने पर सेंटर के अंदर काफी लोग जुट गए, हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ओरोपित गार्ड को गिरफ्फतार कर थाने ले गयी। वहा के लोगो ने बताया की करतूत की कहानी कई वार अधिकारियों को बताया गया, लेकिन गार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई।