बोले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान
एलजेपी सांसद और दिवगंत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम बिलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने पटना में गुरुवार को फिर के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, वे 15 साल से बिहार के सीएम है, लेकिन बिहार के युवको को रोजगार देने के बदले सिर्फ सब्जवाग दिखाए, उनके पिता की चाहत थी कि फिर नीतीश कुमार बिहार के सीएम न बने। एलजेपी केद्र में तो एनडीए की हिस्सा है, लेकिन बिहार में एलजेपी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, और इस फैसलें से उनके पिता सहमत थे। एक अन्य सवाल पर एलजेपी सुप्रीमो ने कहा, अगर बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनी तो एलजेपी समर्थन करेगी। नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा, बीजेपी का कोई नेता नेतृत्व करे, उससे एलजेपी को फर्क नही है।