पिज्जा घर पहुंच सकता तो राशन क्यों नही

0
604
kejriwal

राशन योजना पर दिल्‍ली में संग्राम

INAD1

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरबिंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्‍ली में पत्रकारो से बात करते हुए कहा,  देश में गरीबो की राशन चोरी हो रही है,  चोरी को रोकने के  लिए दिल्‍ली सरकार ने केंद्र को 5 चिटठी लिखी, जिसमें घर-घर राशन योजना लागू करने को कहा गया,   लेकिन कोई सकारात्‍म जबाब देने के बदले अब्‍जेक्‍शन  लगा दी गई,  लगाए गए अब्‍जेक्‍शन का जबाब भी दे दिया, लेकिन केंद ने उनकी यह सुझाव ठूकरा दी,  किसी के घर पिज्जा, पहुंच सकता है तो गरीबो के घर राशन क्‍यो नही । केंद्र की मंशा राशन चोरी रोकने की नही है,  सरकार गरीबो के हिस्‍से की राशन चोरी करवा रही है,  यह घोटाला  कोई दिल्‍ली में नही हो रहा है,  पुरे देश के अंदर गरीबो  को कोटे राशन नही मिल रहा है।

बिजेपी ने केजारीवाल पर किया पलटवार

बोले पात्रा स्‍कूलो में सड रहा अनाज

बिजेपी के वरिष्‍ठ नेता सह प्रवक्‍ता संवित पत्रा ने रविवार को दिल्‍ली के सीएम पर पलटवार करते हुए कहा, केंद्र सरकार राशन योजना में पारदर्शिता लाने के लिए पुरे देश में  वन मैन राशन कार्ड लागू किया,   केंद्र राशन के लिए 23 रूपए देती है और दिल्‍ली सरकार सिर्फ 3 रूपए ।  केंद्र ने स्‍कूलो में बच्‍चो के लिए राशन भेजी, जो दिल्‍ली सरकार के लापरवाही के कारण सड रहा है, दिल्‍ली के सीएम केंद्र को बदनाम करने के लिए सिर्फ ओझी राजनीति करते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here