बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नमांकन के बाद पत्रकारो से बात करते हुए कहा, मोदी ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है, एनडीए उनके साथ है, पार्टी उन्हें केंद्र ले जा रही है, उन्हेें वहा जाने से बिहार और लाभ होगा। उनके बारे मेें हमलोगो की क्या इच्छा थी, यह सब को पता है, वे बिहार के सदन के तीन वार सदस्य रह चुके है, उन्हें एक वार केंद्र जाना भी जरुरी था।