बैठक में बोले सीएम नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जेडीयू कार्यकारणी की बैठक में कहा, दोस्त चुनाव में पीठ में छूरा धोंपने का काम किया, जिसके चलते जेडीयू को कम सीटे मिली, पार्टी में जो काम किए है, उसे इज्जत मिलना चाहिए, हार के बाद अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ दी और आरसीपी के नाम का प्रस्ताव दिया, सीट कम मिलने के कारण सीएम बनने की भी इच्छा नही थी, लेकिन बिजेपी के कहने पर सीएम बन गए, लालू जी से नाम मांगा तो वे नही दिए तो रिश्ता खत्म हो गया। महागठबंधन के कुछ लोग चुनाव में मदद नही किया, 2015 मे सभी कमेटियो को भंग कर दिया था। सीएम ने कहा, मंत्रीमंडल विस्तार पर बिजेपी के साथ चर्चा हुई है, जल्द विस्तार कर दिया जाएगा।