नए में और बढ़ गए अमीरो का नबंर
पूर्व में नीतीश कैबिेनेट में शपथ लिए मंत्रियों में सर्वाधिक धनवान तो बीआईपी के मुकेश सहनी और शीला कुमार निकल, लेकिन दूसरे बार के विस्तार में सर्वाधिक अमीर दिवंगत सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत के बड़े भाई नीरज कुमार सिंह बबलू निकले। बिहार के सीएम के पास तो सिर्फ 35 हजार नगद है, लेकिन उनके पुत्र निशांत के पास बैंकों में एक करोड़ से ज्यादा फिक्स किए गए है, कांग्रेस से जेडीयू में मंत्री अशोक चैधरी सीएम से ज्यादा धनवान है, उन्होंने आयकर रिर्टन 25 लाख 21 हजार जमा किया है, पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी तो करोड़ पति निकले, पहले वे महागठबंधन में थे, और अंत समय में उन्होंने एनडीए का दामन था, उनके खाते में 23 लाख 63 हजार जमा है, वही बांड और अन्य शेयरो में उन्होंने 78 लाख 80 हजार लगा रखा है, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे भी करोड़ पति है, उनके पत्नी के नाम पर 82 लाख से ज्यादा की चल अचल संपति है, मंत्री शीला के पास 5 करोड़ से ज्यादा की जमीन है, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के पास 20 लाख के जेवरात है, और रेणु देवी के पास सिर्फ 48 हजार नगद है, नए मंत्री बने नीरज बबलू के पास चार करोड़ से ज्यादा है, और नए मंत्रियों में संजय झा भी उनसे ेकम नही है, उनके पास फिलहाल 22 करोड़ 37 लाख की संपति है। पुराने और नए मंत्रियों में बीए मात्र 57 प्रतिशत किए हुए है, 42 प्रतिशत मंत्री नन ग्रेजूएड है।
पूर्व सीएम मांझी के पुत्र भी कम नही
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पुत्र मंत्री संतोष कुमार सुमन भी औकात में अन्य मंत्रियों से कम नही है, उनके पास रायफल के अलावा एक पिस्टल भी है, उनके पास एक स्कार्पियो और इनोवा गाड़ी भी है, लेकिन पत्नी दीपा जेवर की शौकीन है, पत्नी के पास 20 लाख को सोना है तो पति मंत्री के पास 8 लाख का सोना है, इसके अलावे मंत्री के पास बैंक और शेयर में 54 लाख लगाए गए है। उनके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन भी है।