पहलेजा को निकलेंगे लाखो कांवरिया

0
803
bol-bam

दुरुस्त नही हुई अधिकांश सड़के
बदइंतजामी के हालत में कांवरिया पहली और दूसरी सोमवारी तो पार कर गए, लेकिन तीसरी सोमवार को क्या होगा! अभी तक बदइंतजामी दूर नही किए गए है, सफाई-व्यवस्था का हाल तो बद से बदतर है, नगर निगम के हड़ताल पर चल दिए है, वैसे तो तीसरी सोमवारी के लिए कांवडिया शुक्रवार को पहलेजा के लिए कुच करेंगे। बाबा गरीब नाथ मंदिर के पुराने रिकार्ड के अनुसार सर्वाधिक कांवरिया तीसरी सोमवारी में जलाभिषेक के लिए धाम पहुंचते है, लेकिन उस मंदिर में लोकल श्रद्धालुओ की भीड़ भी कम नही होती है, वरीय अधिवक्ता सह जिला चित्रगुप्त एसोशिएशन के महामंत्री डा0 अजय नारायण सिन्हा कहते है कि शुक्रवार को मुजपफरपुर के गरीब स्थान मंदिर में दर्शन कर लााखे कांवरिया वहा से सीधे गंगाजल के लिए पहलेजा निकलते है, लेकिन कांवरियो के लिए जो ठहराव स्थल दिए गए है, वहा गंदगियो का अंबार लगा है, दूसरे सोमवारी में पहलेजा से आए कांवरियो को डीएन हाई स्कूल, सरैयागंज, पंकज मार्केट, और आमगोला के ठहराव स्थलो पे अंधेरे में ही रात गुजारना पड़ा। जलाभिषेक के लिए वहा से निकले हजारो कांवरियो को डीएन स्कूल के सामने वाली संकीर्ण गलियो के रास्ते मंदिर पहुंचना पड़ा। उन्होंने कहा, तीसर सोमवारी में काफी भीड़ होते है, इसलिए शुक्रवार से पहले प्रशासन को वहा की व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here