सीएम ने समीक्षा बैठक मे दिए आदेश
बिहार में पहुंच जाएंगे बहुत जल्द कोरोना वैक्सीन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सचिवालय कक्ष में स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों कको पल्स पोलियो के तर्ज पर कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी करने का आदेश दिए है, बैठक में स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने अधिकारियों को एम्बुलेंस सेवा में और विस्तार करने का आदेश दिए है। साथ ही सीएम ने अधिकारियों को टेलीमीशन से सभी स्वास्थ केंद्रो को जोेड़ेने का आदेश दिए, गरीबो के कारण बहुत ऐसे परिवार है, जिनके घर जन्म से बच्चो को हार्ड में छिद्र है, लेकिन इलाज कराने में सक्षम नही है, सीएम ने बैठक में आए स्वास्थ अधिकारियों को ऐसे बच्चो को चिन्हित कर उन्हें मुपत इलाज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया।