परीक्षा को ले लाखो छात्रो का त्योहार चौपट

0
752
brabu

इसके खिलाफ सड़को पर उतरेंगे छात्र
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने गले का फंदा पार्ट-थ्री के लाखो छात्रो के गले में बांध दिए, 25 अक्टूबर को धनतेरस है और उसी दिन जीएस की परीक्षाएं रख दी गयी है, जिसे छात्र मानने के लिए तैयार नही है, छात्रो का कहना है कि अन्य परीक्षाएं छठ के बाद रखी गयी है तो एक परीक्षा धनतेरस को क्यो रख दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव नही किया तो इसके खिलाफ छात्र सड़क पर उतरेंगे। छात्र नेता रमेश कुमार, सुधीर कुमार सिंह ने कहा, बिना सोचे समझे विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में पार्ट- थ्री परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिए है, छात्रो ने बताया कि धनतेरस से ही शुरु हो जाते है दीपोत्सव। और दीपोत्सव के बाद छठ पूजा की तैयारी शुरु हो जाती है। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस कार्रवाई से कई काॅलेजो के प्रध्यापको में भी आक्रोश है। कई प्रध्यापको ने बताया कि सिर्फ एक परीक्षा 25 को ली जा रही है, और अन्य परीक्षाएं छठ के बाद दे दी गई। तो यहा सवाल उठता है कि जीएस की परीक्षा छठ के बाद क्यो नही ली जा सकती है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here