आरजेडी अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवकता रजनीकांत यादव 19 नवंबर को निशा भारती संग परिणय सूत्र में बंध गए, इस मौके पर आरजेडी के कई दिग्गज नेता तथा मुजफरपुर सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ताओ ने वर-बधु को आर्शीवाद दिए, शादी समारोह न्यू जीरो माईल स्थित आयुष्मान पैलेस में आयोजित किए गए थे ।