बिहार में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा, सीएम नीतीश कुमार समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस के आला अधिकारियों को अपराध नियत्रंण के लिए कई कडे आदेश तो दिए, लेकिन परिणाम जस के तस रह गए, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि शुरू से चर्चित बिहटा क्षेत्र में फिर बदमाशो ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में पत्रकार को दो गोलियां मार दी गईं. फायरिंग की ये घटना अमर गांव के पास की है जहां एक दैनिक अखबार के रिर्पोटर रवि शंकर पर हमला हुआ. रवि शंकर एक बर्थ डे पार्टी से घर लौट रहे थे, इसी दौरान बदमाशो ने अंधाधुन पांच से 6 राउंड फायरिंग की, जिसमें पत्रकार रवि गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में एडमिट किया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहें है. कहा जाता है कि पत्रकार के जांघ में एक गोली लगी है और एक गोली शरीर को छूते हुए निकल गई है. घायल पत्रकार रवि के अनुसार दो की संख्या में बाइक सवार अपराधी थे जो पहले से घात लगाए बैठे थे. अचानक सामने से आकर दोनों ने उन पर एक के बाद एक पांच से 6 राउंड गोली चलायी. बाइक सवार अपराधियों को रवि नहीं पहचान सके क्योंकि एक ने हेलमेट से चेहरा छिपाया था. बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.