मौके पर पत्नी की हो गयी मौत
सीवान में एक पिता ने हैवानिय की सारी सीमाएं लांध दी, पत्नी से सोमवार की देर रात मामूली विवाद हुई, फिर दोनो और दो बच्चियां सोने चली गई, लेकिन हैवान पति रात में उठे और कुल्हाड़ी से पहले पत्नी को काट डाला, फिर इसके बाद दो बच्चियो पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। सीवान पुलिस ने हत्यारे को गिरपफतार कर थाने ले गई है, पुलिस उससे घटना को पूछाताछ कर रही है, पुलिस ने दोनो घायल बच्चियो को सीवान के एआरटी अस्पताल में भर्ती करा दी है, दोनो जहा दोनो की हालत चिंतजनक बतायी जा रही है।