पटना में शुरु हुए ऑटो-ई रिक्शा सेवा

0
628
auto

डीएम ने किए भाड़ा दुगुणा
बिहार में लाॅक-4 लागू होने के बाद कुछ दुकानो पे शर्तो के साथ छूट दे दी गई है, पटना के डीएम कुमार रवि ने सड़को पे ऑटो और ई-रिक्शा चलने की इजाजत दे दी है, शर्ते है कि एक ऑटो दो यात्री बैठेंगे। डीएम ने भाड़े की राशि दो गुणी कर दी है, डीएम ऑटो चालको को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, ऑटो पे सोशल डिस्टेंटिंग का पालन नही किए गए तो दिए गए अनुमति रद् कर दी जाएगी। डीएम ने पटना में शर्तो के अधार पर कपड़े की दुकान खेलने की इजाजत दे दी है। डीएम के निर्देश पर पटना के चंपारण मीट हाउस सील कर दिए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here