पटना जंक्शन होगा स्काई वाॅच ब्रिज

0
666
piyushgoyalsj

केंद्रीय रेल मंत्री ने दी मंजूरी
केद्रीय रेल मंत्रालय ने बिहार के कई रेल स्टेशनो को सुसज्जित करने का निर्णय लिया है, प्रथम चरण में पटना जंक्शन स्काई वाॅच ब्रिज बनाए जाएंगे। इसके बाद मुजफ्फरपुर , दरभंगा और गया का नंबर होगा। रेल के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है, बिहार के 10 स्टेशनो को एयरपोर्ट के समान सुविधाएं दी जाएगी। चिन्हित किए गए ऐसे स्टेेशनो पर एसी की सुविधाएं दी जाएगी। यह व्यवस्था बहुत जल्द लागू की जाएगी। केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुजफ्फरपुर के वरीय अधिवक्ता सह जिला चित्रगुप्त एसोशिएशन के महासचिव डा0 अजय नारायण सिन्हा ने कहा, सरकार के इस फैसले से मुजफ्फरपुर जंक्शन का तकदीर चमक जाएगा। फिलहाल स्टेेशन पर एसी की कोई व्यवस्था नही है, एयरपोर्ट के समान सुविधा मिलने से यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here