एमपी में मुर्गो के कारोबार पर रोक
मध्यप्रदेश में दो हजार तो हिमाचल मेें 2500 से जयाद पक्षियों की मौत हो चुकी है, पक्षियो के मरने से तो दोनो राज्यो में हड़कंप है, मध्यप्रदेश सरकार ने तो मुर्गे की कारोबार पर रोक लगा दी है, मंसौर में 200 के आसपास कौवो की मौत हुई है, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसके आलोक में देश के सभी राज्य सरकारो को सर्तक रहने को कहा है, मंत्री ने कहा, अभी तक बर्ड पलू के कोई शिकात नही मिली है। फिर भी लोग सर्तक रहे। ़