परिचर्चा में लिए गए निर्णय
अररिया के फारबिसगंज में रविवार को अभिनव यादव हिन्दुस्तानी के अध्यक्षता में जे पी भवन, में अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा का एक परिचर्चा आयोजित किए गए, परिचर्चा में में यादव समाज का उत्थान और सांगठनिक विस्तार पर एक चर्चा हुई, बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सह प्रदेश उपाध्यक्ष रजनी कांत उर्फ रजनीश यादव ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने के लिए उसे विस्तार करना आवश्यक है, संगठन को पंचायत, प्रखण्ड और जिला स्तर पर ले जाना जरुरी है। इसके लिए संगठन से जुड़े लोगो को मजबूती के साथ काम करना होगा। अहीर समाज के भारत में योगदान और स्वर्णिम इतिहास को बताकर लोगो में उत्साह जगाना होगा। यादव समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, उत्थान के लिए प्रयास करना है। वही सभा के मुख्य अतिथि सह प्रदेश मुख्य प्रवक्ता मान्यवर रमा शंकर राय प्रदेश अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा बिहार ने बोलते हुए कहा कि किसी भी समाज के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए, उसकी इतिहास जानना आवश्यक है। सभा का संचालन परीक्षित यादव ने की। सभा में गुरू प्रसाद यादव, रूपेश यादव, राजीव यादव, अमृत यादव, मेदनी कृष्ण टीपू, रोहीत यादव, अशोक प्रिंस मुखिया संघ के अध्यक्ष, सुभाष यादव, नवनीत सिन्हा, बुलबुल यादव, रूपेश यादव, प्रवीण कुमार सिंह, गौरव यदुवंशी आदि शामिल थे।