बोले लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान
तीसरे चरण का चुनाव प्रचार तो खत्म हो चुका है, लेकिकन व्यंग वाण शुरु हो गए है, लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान शुक्रवार को पटना में पत्रकारो से कहा, नीतीश बाबू 15 सालो तक सत्ता में रहे और हिसाब दिए बिना रण छोड़ दिए, उन्हें रण छोड़ने का बयान परिणाम घोषित होने के बाद देना चाहिए था, उन्होंने जेडीयू के हजारो कार्यकर्ताओ को बीच मंझधार में छोड़ दिया है, बिहार में किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर कहा, बिहार में बीजेपी की सरकार होगी और लोेजपा सरकार बनाने में साथ देगी।