नीतीश ने मौैके पर चिराग को दिया धोेखा

0
460

बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी केे वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में सोमवार को बिहार केे सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोेलते हुए कहा, वे बिहार को अपनी जागीर समझते हैे, बीजेपी के अनबन हुई तो सत्ता के लिए आरजेडी से हाथ मिला लिए, सत्ता पर काबिज होने केे बाद आरजेडी को धोखा दे फिर बीजेपी केे गोद में जाकर बैठ गए, वे बिहार में लोकसभा का चुनाव लोजपा के साथ मिलकर लड़े, और बिधानसभा चुनाव में फिर लोजपा कोे धोखा दे दिया, चिराग के पिता का निधन हो गया है, वह अभी सदमें में हैै, चिराग को अभी पिता की जरुरत थी, लेकिन उनकेे पिता चुनाव से पहलेे चल दिए, ऐसी हालत मेें नीतीश कुमार को चिराग को धोखा नही देना चाहिए था। लेकिन जिसकी आदत धोखे देने की हो, उसे कौन सुधार सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here