बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को पटना मेें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, कोई भी पढ़ा इंसान सदन की मर्यादा को भंग नही करता। बिहार के सीएम नीतीश कुमार बड़ी भूल कर दी तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाकर। और तोे और उसे विपक्ष के नेता बनाने में भी मदद कर दी। तेजस्वी ने सदन में जो बोल बोला, वह काफी भद्दा था, सीएम भल इंसान है जो ऐसे बयानो पर कुछ नही किए। उनकेे पिता जेल से पार्टी का संचालन कर रहे है और बेटा सच बोलने वालो की अवाज बंद कर रही है।