नीतीश कैबिनेट ने लिए कुल 6 एजेंडो पर अहम फैसले

0
191
nitishcabinet

किए गए बिहार पेशाकर नियमावली में संशोधन
नीतीश कुमार की अध्यतक्षता में बुधवार को बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें कुल आए 6 एजेंडो पर स्वीशकति प्रदान की गई, कैबिनेट ने बिहार पेशाकर नियमावली 2044 में संशोधन करने का निर्णय दिया, साथ ही कैबिनेट ने कोविड-9 के संक्रमण से मत हुए व्यकक्ति के आश्रितो को 4 लाख अनुदान देने का निर्णय लिया, सरकार यह राशि प्रति मतक के दर से राज्य् के संसाधन से करेगी, इसके लिए 5 करोड रूपए वितिय वर्ष 2024-22 से उपबंध किए जाएंगे, बैठक में गन्ना विभाग के कई महत्वसपूण सवाल लाए गए, राज्य के राजस्व में बढोतरी के लिए ईख के आपूर्ति व खरीद की स्वीककति दी गई, इसके लिए नियमावली-4978 के नियम 47 के उप नियम 2, 3 और 4 में प्रथम अनुज्ञप्ति शुल्कि और नवीकरण शुल्कि में संशोधन किए गए, मंत्रिमंडल की बैठक में नगर विकास व अवास के आए कई महतवपूण एजेंडो पर स्वीशकति दी गई, बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के आलोक नियम 04 और नए 5 को स्वी्कति प्रदान की गई, साथ ही बैठक में नगर निकाए का गठन और 03 नगर निकायो का क्षेत्र विस्तामर करने की मंजूरी दी गई ।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here