मंत्री पषिद की बैठक में हुआ फैसला
शपथ लेने के बाद मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रापरिषद की पहली बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, पहली कैबिनेट की बैठक में जितकर आए नए 15 विधायको को मंत्रियो की जिम्मेवारी देते हुए उन्हें विभाग सौंप दिए गए है, गृह मंत्रालय सीएम के पास रहेंगे। और मेवा लाल चैधरी को शिक्षा मंत्री का महत्वपूर्ण जिममेवारी दी गई है, तार किशोर प्रसाद को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के सभी मंत्रालय सौंप दी गई है, मंगल पांडे को स्वास्थ व पथ निर्माण, विजेन्द्र यादव उर्जा, उत्पाद व निबंधन, रेणु देवी महिला कल्याण, मुकेश सहनी मत्स्य पालन, विजय चैधरी, ग्रामीण कार्य, और अशोक चैधरी समाज कल्याण ,व भवन निर्माण, शीला मंडल परिवहन, संतोष मांझी लधु उद्योग मंत्री बनाए गए है।