बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
हार के बाद कांग्रेस के अंदर मचे धमासान के बाद गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा, इस चुनाव के बाद बिहार में कांग्रेस का अस्त्वि खत्म हो चुका है, कांग्रेस के अंदर भी अंतर्कलह शुरु हो गए है, मांझी ने चुनकर कर आए कांग्रेस के 19 विधायको को एनडीए में आने की आॅफर दी है, मंाझी ने कहा, बिहार में कांग्रेस 30 सालो से वैशाखी के सहारे चल रहा है, इस बीच कांग्रेस ने किसी चुनाव में सीएम का चेहरा नही दिया है, ऐसी हालत में जीते विधायको का भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित नही है।