नीतीश केंद्र में जाएंगे तो बढ़ जाएगा कद

0
608

बोले केंद्रीय मंत्री अश्वनी चैबे
चुनाव के नतीजे आने सिर्फ एक दिन रह है, और उसके पहले ही नीतीश को केंद्र की राजनीति में जाने की सलाह दे दी गई, रविवार को केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री अश्वनी चैबे कुछ ऐसे ही संकेत दिए, उन्होंने पटना में पत्रकारो से कहा, बिहार के सीएम एक बेहतर नेता है, उन्हें केंद्र में जाना चाहिए, वहा जाने से उनका कद काफी बढ़ जाएगा। उन्हें बिहार में किसी को अपनस उतराधिकारी बना देना चाहिए, वे चाहे तो उतराधिकारी किसी अनुसूचित जाति या अगडा को बना सकते है, एक सवाल पर मंत्री ने कहा, यह उनका व्यक्तिगत राय है, इससे पार्टी का कोई मतलब नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here