बोले केंद्रीय मंत्री अश्वनी चैबे
चुनाव के नतीजे आने सिर्फ एक दिन रह है, और उसके पहले ही नीतीश को केंद्र की राजनीति में जाने की सलाह दे दी गई, रविवार को केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री अश्वनी चैबे कुछ ऐसे ही संकेत दिए, उन्होंने पटना में पत्रकारो से कहा, बिहार के सीएम एक बेहतर नेता है, उन्हें केंद्र में जाना चाहिए, वहा जाने से उनका कद काफी बढ़ जाएगा। उन्हें बिहार में किसी को अपनस उतराधिकारी बना देना चाहिए, वे चाहे तो उतराधिकारी किसी अनुसूचित जाति या अगडा को बना सकते है, एक सवाल पर मंत्री ने कहा, यह उनका व्यक्तिगत राय है, इससे पार्टी का कोई मतलब नही है।