बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव रविवार को दानापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी से ज्यादा प्यार है, 15 साल सत्ता में रहे लेेकिन उनका जी नही भरा। बिहार से श्रमिक रोज पलायन कर रहा है, उसे रोकने की कोई चिंता चाचा को नही है, सिर्फ चाहिए तो कुर्सी। आरजेडी सत्ता में आयी तो बिहार से राकेंगे पलायन। यहा के श्रमिको को रोजगार दिए जाएंगेे। किसानो के खेतो तक पानी नही पहुंच रहा, है, कई सालो ससे बिहार के नलकूप खराब है, उनकी सरकार बनी तो पहले सिंचाई के लिए खेेतो में पानी पहुंचाने की व्यवस्था होगी। उन्होंने ने कहा, बिहार की अधिकांश सड़के चलने लायक नही है, मरम्मत तो कराए गए लेकिन फिर टूट गई, इन खराब सड़को को भी दुरुस्त कराएंगे।