निर्मला सीतारमण मंत्री के बदले है एक संतरी

0
625

फिर बिगड़े सिने स्टार शत्रु के बोल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह सिने स्टार शत्रुधन सिन्हा ने रविवार को पटना में बेटे के प्रचार के दौरान केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा, वे सिर्फ संतरी रह गए है, केंद्र में मंत्री सिर्फ दो एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो दूसरे अमित शाह है, देश ये दोनो मिलकर चला रहे है, और अन्य जितने मंत्री का चोला पहने है, वे सभी दोनो के संतरी बन गए है, बीजेपी ने 19 लाख नौकरी की जो बात की है, वह एक छलावा है, उसमें अवसर प्रदान करने की बात कही गयी है, बिहार में महागठबंधन सरकार बनने जा रही है। महागठबंधन ने जो वादे किए है, वह पुरा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here