फिर बिगड़े सिने स्टार शत्रु के बोल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह सिने स्टार शत्रुधन सिन्हा ने रविवार को पटना में बेटे के प्रचार के दौरान केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा, वे सिर्फ संतरी रह गए है, केंद्र में मंत्री सिर्फ दो एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो दूसरे अमित शाह है, देश ये दोनो मिलकर चला रहे है, और अन्य जितने मंत्री का चोला पहने है, वे सभी दोनो के संतरी बन गए है, बीजेपी ने 19 लाख नौकरी की जो बात की है, वह एक छलावा है, उसमें अवसर प्रदान करने की बात कही गयी है, बिहार में महागठबंधन सरकार बनने जा रही है। महागठबंधन ने जो वादे किए है, वह पुरा होगा।