सरकार ने दिए सभी डीएम को आदेश
कई नियोजित शिक्षक फर्जी डिग्रियों पर नौकरी लेने में कामयाब हो गए है, पटना हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में बिहार के शिक्षा सचिव ने कार्यरत सभी नियोजित शिक्षको की डिग्रियो का जांच कराने का आदेश डीएम को दिया है, हाईकोर्ट और सरकार के इस आदेश के बाद डीईओ कार्यालय में हड़कंप है, कहा जाता है कि कई नियोजित शिक्षक 10 वीं के परीक्षा उत्तीर्ण हुए भी नही, लेकिन विभाग के अधिकारियों को खुश कर फर्जी डिग्रियों पर नौकरी लेने में सफल हो गए, राजद के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने बताया कि ऐसे सैकड़ो नियोजित शिक्षक राज्य के सभी जिलो में कार्यरत है, जो फर्जी डिग्रियों पर नौकरी लेने में कामयाब हो गए है, इन शिक्षको की डिग्रियो की सत्यापण पास किए गए स्कूलो से करायी गयी तो सच्चाई सामने आ जाएगी। इस में नीतीश सरकार के बदले हाईकोर्ट को पहल करनी पड़ी है, जो सरकार के लिए शर्म की बात है।