बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने पटना में बुधवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, देश में जो आरक्षण व्यवस्थाएं है, उसे कोई खत्म नही कर सकता, निजी और न्यायपालिका में अभी तक आरक्षण की व्यवस्था नही है, केंद्र और राज्य सरकार दोनो क्षेत्रो में आरक्षण व्यवस्था लागू करे। विरोधी आरक्षण में संशोधन की बात करते है, उन्हें पता नही कि गरीब जब जागेंगे तो वे नेस्तानाबूत हो जाएंगे। लााखो गरीबो ने जान देकर आरक्षण ली है।