निजी और सरकारी कार्यालय खुलेंगे पुरे उपस्थिति के साथ

0
275
nitishhh

बाजार के पाबंदियो में और दी गई छूट

INAD1

बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के दर घट रहे है, उसे देखते हुए सीएम ने अनलाक-3 का फैसला लिया है, बाजार पाबंदियों में और छूट दी गई है। राज्य को छह जुलाई तक अनलाक किया गया है। 23 जून से छह जुलाई तक सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालय पुरे उपस्थिति के साथ खुलेंगे । दुकानें सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक खोली जा सकेंगी। वहीं रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। अनलाक-2 की मियाद मंगलवार की रात तक है। नया आदेश बुधवार की सुबह से प्रभावी होगा। अनलाक के दो सप्ताह में भी संक्रमण दर कम रहने के कारण अनलाक-3 में थोड़ी और छूट दी गई है। इधर, स्‍कूलों और कालेजों में अब नए सत्र के लिए नामांकन शुरू होना है। इसे देखते हुए शैक्षणिक संस्‍थानों में धीरे-धीरे गतिविधियां बढ़ाई जाने की उम्मीद थी। हालांकि बच्‍चों के स्‍कूल आने पर अभी रोक ही रहेगी। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में निर्णय सोमवार की शाम आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अफसरों ने अगले एक सप्ताह के आदेश की रूपरेखा तय की। आपदा प्रबंधन समूह से पहले मुख्यालय स्तर के जिलों के डीएम से फीडबैक भी लिया जा रहा है। अफसरों का यह मानना है कि अब तक मिली छूट के बाद ही बाजार में काफी भीड़ है। ऐसे में छूट का दायरा धीरे-धीरे ही बढ़ाना ठीक होगा। शिक्षण संस्थानों के साथ अन्य बड़ी छूट के लिए कम से कम एक-दो सप्ताह और इंतजार करना होगा। अगर संक्रमण के घटने की रफ्तार यही रही तो अगले माह कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here