नाथ नगर के रेल पटरी पर मिले बम, हड़कंप

0
642
bhagalpurbomb

बिहार के भागलपुर में नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो की रेल पटरी पर बुधवार की रात शक्तिशाली बम मिलने से हड़कंप मच गया। रात लगभग साढ़े आठ बजे पटरी पर बम होने की सूचना फैलते ही दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। कुछ ही देर में स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी। एसएसपी, रेल एसपी, सिटी एएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी स्टेशन पहुंचे। डीआरएम को सूचित किया गया। बम निरोधक दस्ता बम की जांच को पहुंचा। पौने तीन घंटे बाद रात लगभग 11.15 बजे ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया गया।
दो डेटोनेटर वाला बम था, रात 12.40 पर कराया विस्फोट
बम को निष्क्रिय करने के लिए जमालपुर से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। लगभग 12 बजे दस्ता यहां पहुंची। बम को पास में ही एसआर हाई स्कूल के परिसर में ले जाया गया। रात 12.40 बजे वहां बम को डिफ्यूज कराया। इस दौरान पता चला कि बम शक्तिशाली था। दो डेटोनेटर लगा हुआ बम था। अगर ट्रेन के गुजरने के दौरान विस्फोट होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। भागलपुर पुलिस लाइन से और एनटीपीसी के सीआईएसएफ से डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाया गया था।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here