मुंबई के अस्पताल में तोड़े दम
इरफान खान के बाद गुरुवार की सुबह आठ बजे फिल्म जगत के हस्ती और मशहुर एक्टर ़ऋषि कपूर मौत के हवाले गए, उनके निधन की खबर पहुंचते फिल्म जगत में मायूसी छा गयी। वे 67 साल के थे, उनका जन्म 1952 में हुआ था, वे दो भाई थे, उनके पिता राजकपूर एक्टर सह जाने माने फिल्म निदेशक थे, ऋषि की शादी अभिनेत्री नीतू सिंह से हुई थी, उनके पुत्र रणवीर कपूर भी जाने माने फिल्म अभिेना हैेेेेेेेेेेेेेेेेे, और उनका इलाज मुबई के एक अस्पताल में चल रहा था, इलाज कराके कुछ दिन पहले घर आए थे, दो दिन पहले मशहुर फिल्म एक्टर इरफान खान की मौत कैंसर से हो गयी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, भारत ने फिल्म जगत की एक महान हस्ती खो दिए है, इंका वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here