नशे में ठूमके लगाते चिन्हित किए गए दो

0
484
sharab

बोले कोतवाल अविनाश कुमार
एक तरफ कोरोना ने कोहराम मचा रखा है, वही गया के मैगरा थाना क्षेत्र के वलीचक में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए शराब पीने का वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दो लोग शराब के नशे में बार बालाओं के साथ झूमते नजर आ रहे हैं। इस मामले में मैगरा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि ऑर्केस्ट्रा में शराब पीते और नाचते लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शराबी फिल्म के गाने पर कर रहे थे डांस
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य में शराब पीने और बेचने पर कड़ी सजा का प्रावधान है। पड़ोसी जिले नवादा में कई लोग शराब के कारण मर चुके हैं। ऐसे में वायरल वीडियो से पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जाता है कि वलीचक गांव में होली के मौके पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। यहां डांसर के साथ स्टेज पर दो लोग बोतल से शराब पीते हुए बार बाला के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे शराबी फिल्म के मशहूर गाने मुझे नौलखा मंगा दे रे पर डांस कर रहे हैं।
गिरफ्तारी के बाद सार्वजनिक होंगे नाम
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार का कहना है कि जल्द ही इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी यदि इनका नाम और पता बताया जाएगा तो वे फरार हो जाएंगे। इसलिए गिरफ्तारी के बाद उनके नामों को सार्वजनिक किया जाएगा। वायरल वीडियो में लोगों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि ये लोग वलीचक या फिर आसपास के ही होंगे।
कटिहार के सालमारी बाजार में नकाबपोश बदमाशों ने 52 साल के राजद नेता और कपड़ा व्यवसायी निर्मल बबूना की शनिवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके सीएम से पूछा है कि क्या आपकी संवेदना मर चुकी है?

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here