नरकंकाल जांच को पहुंचे डीडीसी

0
715
nasrkankasl

एसकेएमसीएच में हड़कंप
राज्य सरकार के आदेश पर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने एसकेएमसीएच के झारियों में फेंके गए लाशो के नरकंकालो पर डीडीसी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी है, डीएम के निर्देश पर सोमवार को डीडीसी एसकेएमसीएच पहुंचे और वहा पहुंचने के बाद दल के अन्य अधिकारियों के साथ उस झाड़ी की ओर गए, जहा लाशे फेंकी गयी है, जांच के दौरान डीडीसी उज्जवल कुमार ने बताया कि इन झारियों में वैसे लाशो का दाह संस्कार किए गए है, जो लवारिश है, लेकिन कुछ लाशे दाह संस्कार के बाद भी अधजले रह गए है, यह एक बड़ा सवाल है, वही पर खड़े राजद के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, राज्य सरकार लाशों के दाह संस्कार के लिए अस्पतालो और निगम को अंत्यष्टि कार्यक्रम के तहत एक लाश पर दो हजार देती है, लेकिन आए पैसे दाह संस्कारों पर खर्च करने के बदले हजम कर लिए जाते है, उन्होंने यहा सवाल उठाया है कि अगर अस्पताल प्रशासन दो हजार खर्च किया होता तो लाश अधजली नही रह जाती। हालांकि डीडीसी इस सवाल पर फिलहाल कुछ बोलने से इंकार कर दिए, लेकिन एक अन्य सवाल पर कहा, लाशे पुरानी भी हो सकती है, क्योकि इलाज के लिए अस्पताल आए अधिकांश बच्चे अपने परिवार के साथ आए थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here