बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पटना में रविवार को पीएम तंज कसते हुए कहा, सिर्फ एकग्जिट पोल के भविष्य वाणी पर ही पीएम मोदी के चेहरे की चमक उड़ गई, वे और उनके गृहमंत्री पुरे देश के राज्यो में हुकूमत करना चाहते है, मुंबई में भी सरकार बनाने का प्लान तैयार कर लिए है, फिलहाल वहा कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार हैै, मुंबई मेें सरकार बनाने लायक तो बहुमत नही मिली, लेकिन अंदर ही अंदर सरकार बनाने के लिए शिवसंेना से बात चल रही है, चुनाव सेे पहले पीएम बिहार के लोगो को पत्र लिखा, लेेकिन यहा की समझदार जनता ने उनके पत्र को खारिज कर दी। पीएम ने चुनाव जीतने के लिए काफी दांव चले, लेकिन जनता ने उन्हें खारिज कर दी।