सोनिया ने बिहार में भेजे दो आब्र्जबर
चुनाव नतीजे अभी आए नही और कांग्रेस ने जित कर आने वाले विधायको के निगरानी के लिए टीम बना दी है, कांग्रेस सूत्रो का कहना है कि चुनाव जितने के बाद कई राज्यो में बीजेपी से कांग्रेस धोखा खा चुकी है, बीजेपी ने उनके विधायको को तोड़कर सरकार बना ली है, बिहार में भी कही ऐसा न हो जाए इसलिए पार्टी उच्चकमान फूंक-फंूक कर कदम रख रही है, बिहार में कांग्रेस 70 सीटो पर चुनाव लड़ी है, कांग्रेस को उम्मीद है कि सरकार बनाने के लिए उनके गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगी। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, कांग्रेस अलाकमान सोनिया गांधी ने कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे को बिहार में पर्यवेक्षक के रुप में भेजा है, दोनो आज देर रात बिहार पहुंच जाएंगे, निगरानी के सवाल पर उन्होंने कहा, यह एक रुटीन कार्य है, यह हमेशा होता आया है।