आधुनिकं तरीके से बनेंगे नए भवन
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नए साल में देश के 6 राज्यों को तोहफा दिए, पीएम लाॅन्च करते हुए कहा, सरकार ने एक महीने में 100 मकान का लक्ष्य रखा है, उक्त योेजना से बनाए जाने वाले सभी भवन भूकंप रोधी होंगे। पहलले चरण में यूपी, गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश त्रिपुरा, और तमिलनाडू को रखा गया है, पीएम ने कहा गुजरात के राजकोट में यह काम फ्रांस के एक कंपनी करेगी। इसके बाद देश कके सभी राज्यो में यह भवन तैयार किए जाएंगे। यह भवन बिल्कुल नए तकनीक से तैयार किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत गरीबो को सस्ते में मकान दिए जाएंगे।